🔴मक़सूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट
भाटपार रानी,देवरिया।शिक्षा,स्वास्थ्य व जनसेवा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था मातृभूमि हेल्थ फाऊंडेशन द्वारा चिकित्सा व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनों लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के खामपार निवासी फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ नवीन कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ई- अवार्ड प्रोग्राम 2021-22 के तहत वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे चिकित्सा एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों एवं समाजसेवको को वर्चुअल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि भारत के सभी राज्यों के चिकित्सकों को प्रत्येक सप्ताह में एक दिन निःशुल्क जॉच कैंप लगा कर गरीब रोगियों की सेवा अवश्य करनी चाहिए।ऐसा करने से समाज के कमजोर लोगों को भी लाभ मिल सकेगा।उन्होंने कहा कि हमारी संस्था समाज मे बेहतर कार्य करने वाले लोगों को समय-समय पर सम्मानित करती रहेगी।

सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में डॉ. अंशु शर्मा , डॉ.स्नेहा राठी, डॉ.दीक्षा जोशी , डॉ.कोमल बिष्ट, डॉ.हंस कुमार रंजन, डॉ. नरेश चंद्रा, डॉ.रवि शर्मा, डॉ.शिव रंजन पंडित , डॉ.शिव कुमार गुप्ता डा.शिखा बिष्ट शामिल रहे।वहीं सम्मानित होने वाले समाजसेवको में देवेंद्र सिंह, इंजी.शशि कांत गुप्ता, इंजी. अतुतोष स्वेन , डॉ.अमित कुमार , मो.इमरान हुसैन एवं सत्या प्रकाश आदि शामिल रहे।