🟥वकील अहमद सिद्दीकी

🟠बस्ती, बनकटी.….. शुक्रवार की दोपहर लगभग 1.30 बजे लालगंज थाना क्षेत्र के बस्ती महुली मार्ग के पंखोबारी गांव के दुर्घटना जोन के पास बस्ती के तरफ से आ रही 800 मारुति ने बनकटी के तरफ से जा रहे बाइक पर सवार पति-पत्नी को जोर की ठोकर मारी जिससे बाइक सवार दूर जा गिरे और मारुति पेड़ से टकरा गई मारुति सवार हल्की फुल्की चोट के अलावा बच गए। वहीं बाइक पर सवार बुरी तरह घायल हो गए घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस से पीएचसी बनकटी लाया गया जहां पर चोट की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बस्ती सदर अस्पताल के लिए रेफर किया।
लालगंज थाना क्षेत्र के ठोकवा निवासी

कपिल उम्र 45 वर्ष पुत्र झिनकान और उनकी पत्नी जेना उम्र 42 वर्ष मुण्डेरवा थाने के बरहुआ गांव से अपनी पुत्री के घर से अपने गांव ठोकवा जा रहे थे जैसे पंखोबारी पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही मारुति कार ने जोर की टक्कर मारी जिससे दोनों पति पत्नी दूर जा गिरे और मारुति सीधा पेड़ से टकराई। पीछे से आ रहे रखौना चौकी प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने दोनों घायलों को अपनी कार में बैठा रहे थे, तभी 108 एंबुलेंस पहुंची और घायलों को पीएचसी बनकटी लाई। पति के सर के आगे पीछे,ललाट, और हाथ पैर में अधिक चोटें लगी वहीं पत्नी को भी काफी चोटें आई है। डॉक्टर ने प्रथम उपचार करके सदर अस्पताल रेफर किया। वहीं मारूति सवार मुण्डेरवा थाना के जोगिया व लालगंज थाना के बखरिया निवासी अखिलेश मिश्रा पुत्र एडवोकेट राजमंगल मिश्रा को मामूली चोट आई। प्रथम उपचार करके घर भेज दिया। लालगंज पुलिस ने बाइक और मारुति सुजुकी को टोचन कर थाने लाई।