🔴देवरिया
आज दिनांक 01 अगस्त 2022 को परिषदीय विद्यालयों में डी0बी0टी0 योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जुपिटर हाल लखनऊ में किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण यूट्यूब और डीडी यूपी के माध्यम से जनपद स्थित समस्त ब्लाक संसाधन केंद्रों एवं परिषदीय विद्यालयों पर शिक्षकों, अभिभावकों, माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में देखा गया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम देवरिया सदर बी0आर0सी0 स्थित सभागार में आयोजित हुआ है। सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक बरहज श्री दीपक मिश्रा ’’शाका’’ जी उपस्थित थे, साथ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिश्चंद्र नाथ एवं खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर श्री विजयपाल नारायण त्रिपाठी, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता डा0 आलोक पांडेय उपस्थित थे। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी ने जनपद के 175958 बच्चों के माता-पिता /अभिभावकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से रु0 1200/- बटन दबाकर अंतरित किया। उक्त धनराशि का उपयोग अभिभावक यूनिफॉर्म जूता -मोजा स्वेटर और स्टेशनरी खरीदने में करेंगे। कार्यक्रम में बोलते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी बेसिक शिक्षा में कराए गए अपने 05 वर्ष के सुधारों पर चर्चा की । साथ ही आगामी वर्षों में बेसिक शिक्षा को और मजबूत बनाने हेतु कार्यक्रम निपुण भारत पर चर्चा की । माननीय मुख्यमंत्री जी ने कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों के भौतिक परिवेश में बदलाव के लिए शिक्षकों की प्रशंसा की। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना योजना ’’निपुण भारत’’ के अंतर्गत उपस्थित जनसमुदाय को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु निपुण शपथ दिलाई। उपरोक्त कार्यक्रम के उपरांत सदर बीआरसी पर माननीय विधायक श्री दीपक मिश्र ’’शाका’’ का स्वागत एवं माल्यार्पण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरीश चंद्र नाथ एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री विजयपाल नारायण त्रिपाठी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक श्री दीपक मिश्र ’’शाका’’ जी ने अपने बचपन के बेसिक शिक्षा स्कूल का संस्मरण सुनाया और समस्त शिक्षकों से शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। अंत में श्री विजयपाल नारायण त्रिपाठी खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर के द्वारा सबको धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया उक्त कार्यक्रम में शिक्षक संगठनों से प्रतिनिधि श्री श्याम देव यादव, श्री गोविंद सिंह, श्री नित्यानंद यादव, श्री ऋषिकेश जयसवाल बालेन्दु मिश्र, श्रीमती नीलम सिंह, एस0 आर0 जी0 श्री उपेन्द्र उपाध्याय श्रीमती शीला चतुर्वेदी श्री आदित्य नारायण गुप्ता और देवरिया सदर के समस्त एआरपी उपस्थित रहे।

🔻ब्लॉक संसाधन केंद्र बनकटा

आज दिनांक 01/08/2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से क्ठज् द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के खातों में धनराशि हस्तांतरण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण ब्लॉक संसाधन केंद्र बनकटा एवं विकास क्षेत्र बनकटा के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों उनके अभिभावकों एवं समस्त शिक्षक शिक्षामित्र एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ के द्वारा देखा गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र बनकटा पर 150 छात्रों 12 शिक्षक /शिक्षा मित्रों 40 छात्रों के अभिभावकों द्वारा उक्त कार्यक्रम का अवलोकन किया गया एवं विकास क्षेत्र बनकटा में प्रोजेक्टर, लैपटॉप, टीवी ,मोबाइल आदि के माध्यम से 10000 छात्रों 542 शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक 291 रसोइयों एवं 1265 अभिभावकों द्वारा उक्त कार्यक्रम का अवलोकन किया गया।