🟥जमालपुर मुंगेर

आशीष कुमार अधिवक्ता ने लोगों के बीच पिछले चार-पांच दिनों के पहले के घटनाक्रम के बारे में ध्यान आकर्षित करते हुए कहा की एनटीपीसी और आर० आर० बी० के एग्जाम को लेकर छात्र आक्रोशित होकर रेल की संपत्तियों को नुकसान पहुँचा रहे है, जिसका मैं किसी भी रूप में समर्थन नहीं करता हूँ। छात्रों के अभिभावक के रूप में एक खान सर थे पटना में जिन्होंने सरकार के समक्ष पिछले दिनों छात्रों की समस्याओं और मांगों को रखने का कार्य किया। लेकिन प्रशासन का डंडा उनके ऊपर चलते ही बीती रात खान सर का एक वीडियो आया, जिसमें वह छात्र – छात्राओं के अभिभावक के रूप में कम और सरकार के प्रवक्ता के रूप में ज्यादा सामने आए। जो बेहद दुखदः है, स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। मैं माननीय उच्च न्यायालय पटना से यह कहूँगा कि, वह पूरे मामले मे स्वतः संज्ञान ले क्योंकि बात हमारे देश के भविष्य के छात्राओं से जुड़ा हुआ है। माननीय उच्च न्यायालय पटना अपनी देख-रेख में एक जांच कमेटी का गठन करें, जो पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष रुप से जांच करेगी। एक बात और पूरे बिहार में किसी भी पुलिस थाने में यदि निर्दोष छात्र-छात्राओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई है गंभीर धाराओं में तो, सरकार छात्रों के भविष्य को देखते हुए उस प्राथमिकी को तुरंत वापस लेने का कार्य करें। जिससे हमारे नौनिहाल छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो सके,