मऊ / परदहाँ। आज रामबचन सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय बगली पिजड़ा मऊ में हिंदी दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास पूर्वक हिंदी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर डॉ बालमुकुंद यादव ने बताया कि हिंदी भारत की आत्मा है और यही भाषा पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोती है । डॉ दीपक पाराशर ने अर्थव्यवस्था के तौर पर हिंदी भाषा की प्रगति को बताते हुए कहा कि हिंदी भाषा बोलने वालों की संख्या अधिक होने कारण हिंदी भाषा को एक बड़ा बाजार मिला हुआ है । डॉ पवन कुमार सिंह ने हिंदी के महत्व का बताते हुए कहा की हिंदी भाषा पूरे विश्व में विस्तृत हो गई है और सैकड़ों देशों में हिंदी भाषा का अध्यापन किया जा रहा है । डॉ अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय कुमार पाण्डेय ने हिंदी भाषा की गरिमा और उसके मिठास का वर्णन करते हुए कहा कि आजादी के आंदोलन में हिंदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और सब को एक साथ जोड़ कर रखा था । आज नई शिक्षा नीति के कारण हिंदी भाषा के प्रसार का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है । इस अवसर पर इन्होंने गुरु की महत्ता पर आधारित काव्य पाठ भी किया । इस अवसर पर नंदिनी सिंह, प्रज्ञा सिंह, शालू, पूजा भारती, गोल्डी, आयुषी पांडेय, साक्षी द्विवेदी आदि ने काव्य पाठ किया और अपने विचार सबके समक्ष रखें । अंत में प्राचार्य डॉ मुनीब शर्मा ने सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिंदी भाषा अत्यंत वैज्ञानिक और समृद्ध भाषा है और इसका विकास तभी होगा जो हम इसको मात्र भाषा न मानकर मातृभाषा के रूप में स्वीकार करेंगे । हमें हिंदी भाषा में आचरण करने का, कार्य व्यवहार करने का संकल्प लेना होगा और इसके साथ ही शासन को भी हिंदी भाषा के विकास के लिए अनुकूल मंशा प्रकट करनी होगी । इस अवसर पर डॉ छविनाथ प्रसाद, चंद्रदीप यादव, प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे ।