✍️उमानाथ यादव

⭕ -रायबरेली माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बृहस्पतिवार को भोर सुबह कड़ाके की ठंड के बीच जनपद के डलमऊ गोकणा गेगासो रालपुर बादशाह पुर सहित विभिन्न गंगा तट के घाटों पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालु घनी कोहरे के बीच ने पतित पावन पर्व के अवसर पर गंगा में स्नान किया

और पंडे पुजारियों दान दिया और वहा पर स्थित मंदिरों में पूजन अर्चन किया और अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना भगवान से किया जो जनपद के चतुर बछरावां शिवगढ़ महाराज लालगंज श्रेणी लखनऊ फैजाबाद प्रतापगढ़ सालों उन्नाव फतेहपुर सहित विभिन्न स्थानों से आकर

श्रद्धालुओं ने मां पतित पानी भागीरथी में स्नान किया जबकि भर सुबह से हाड कपाऊ सर्दी होने के बावजूद लोगों ने गंगा में स्नान किया जबकि लोग थरथर कहां पर रहे कोई साइकिल से आया तो कोई पैदल तो कोई चार पहिया वाहन से पहुंचकर मां पतित पावनी भागीरथी के निर्मल गंगा जल में गंगा स्नान किया