🟥प्रयागराज / माघमेला के प्रथम पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ विश्व के पहले माघमेला का प्रारम्भ होगा जिसमे सिविल डिफेन्स के नियन्त्रक जिलाधिकारी के आदेशा अनुसार उपनियन्त्रक नरेन्द्र शर्मा ए डी सी राकेश तिवारी चिफ वारडेन अनिल गुप्ता जी के निर्देशानुसार सभी प्रखण्ड के अधिकारी पदाधिकारियों के साथ सभी स्व्यमसेवक सासन प्रसासन के साथ साथ समन्वय बनाते हुये पूरे मेला छेत्र सभी घाटो पर सास्त्री ब्रिज स्टेशनों प्लेटफार्म पर अपने यूनिफॉर्म टोपी आई कार्ड के साथ अपनी अपनी डियूटी पर तैनात रहेगे जिससे मेला छेत्र मे आने वाले सन्त महात्मा कल्पवासियो भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी दिक्कत न होने पाये सासन प्रसासन द्वारा मेला छेत्र मे बनाये गये मार्गों से जाना आना उसमे सहयोग बनाये गये घाटो पर जहाँ तक बैरिकैटिग है उसी के अन्दर स्नान करना किसी अनजान व्यक्ति को सामान दिखा कर स्नान करने न जाना चोर उचक्कों से सावधान रहना अपने सामान की सुरक्षा स्व्यम करना किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दिये गये प्रसाद ग्रहण न करना किसी पढी हुई चिज जैसे मोबाइल ट्रान्ज़िस्टर बैंग मनलुभावन खिलौने दिखाई पढने पर उसे न छूना उसकी सुचना आसपास डियूटी पर तैनात पुलिस के सिविल डिफेन्स के जवानो को सुचित करना अगर कोई तबियत खराब दिक्कत हो तो आपके सुविधा के लिए जगह-जगह पर स्वास्थ्य कैम्प लगे है खुले में शौच मूत्र न करे उसके लीये जगह-जगह पर नगर निगम द्वारा शौचालय मूत्रालय की व्यवस्था पूरे मेला छेत्र को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिये मेला प्राधिकरण द्वारा डस्टबिन रखे गये बचें हुये सामग्री उसमे डाले साथ ही कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिये मेला छेत्र मे प्रवेश होने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करे टिका अवश्य लगाये जिससे कोरोना जैसे बिमारी से बचा जा सके सिविल डिफेन्स के स्वयमसेवक लोगों को ऐसी बातो से अवगत जागरूक करते रहना सभी स्व्यमसेवक मे उत्साह बढाने के लिए सिविल डिफेन्स के अधिकारी अपने स्व्यमसेवको का ध्यान रखने के लिये समय समय पर ध्यान रखना वही सिविल डिफेन्स के डिप्टी डिविजनल वार्डेन नगर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी कोरोना स्वच्छता गंगा स्लोगन लिखे परिधान पहनकर पूरे मेला छेत्र मे लोगों को गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए उसमे माला फूल हवन सामग्रि या अन्य कोई भी सामग्री न डाले स्नान करने के बाद किये गये पूजा पाठ के सामाग्री को पास रखे पूजा डस्टबिन में डाले डाले कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिये मेला छेत्र मे मास्क अवश्य लगाये जिससे कोरोना जैसे बिमारी से बचे रहे मेला छेत्र को साफ स्वच्छ बनायें रखे लोगों को जागरूक करते हुये