🔴वकील अहमद सिद्दीकी

🟥बस्ती,बनकटी…. बुधवार को शासन के शासनादेशानुसार माँ गौरी एच०पी०गैस वितरक महादेवा में उज्जवला गैस कनेक्शन धारक का अपडेट किया जा रहा है। मैनेजर श्याम धर पान्डेय ने बताया कि उज्जवला गैस उपभोक्ता का पासबुक और फिंगर प्रिंट देना अनिवार्य है।

बिना फिंगर प्रिंट और पासबुक के अपडेट नहीं होगा ।उज्जवला गैस कनेक्शन के तहत केवाईसी के लिए फार्म नम्बर 04 भरना पड़ेगा ।जो उपभोक्ताओं को कार्यालय से मिलेगा ।फार्म नम्बर 04 भर कर उपभोक्ता बैंक को देंगे।

फिर उसके बाद बैंक वाले आपका केवाईसी करेंगे। उसके बाद गैस की सब्सिडी आपके अकाउंट में जाएगा। यह फॉर्म उन उपभोक्ताओं के लिए है जिसका सब्सिडी अकाउंट में नहीं जा रहा है।

पान्डेय ने बताया कि कार्यालय सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा। उपभोक्ता अपना पासबुक और फिंगर प्रिंट लगाकर अपना केवाईसी और कनेक्शन अपडेट करवा ले। जिससे उपभोक्ताओं को गैस लेने में कठिनाई का सामना नही करना पड़ेगा। और गैस आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।

अगर उपभोक्ता अपडेट और केवाईसी कराने से चूके तो उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। यह योजना केवल उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए है।