अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा 10 दिसंबर तक मनेगा

एमपी, एमएलए, डीएम, डीडीसी एवं एसडीओ ने ली शपथ

✍️ANA/Indu Prabha

🛑खगड़िया। ज़िले में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा विगत 25 नवम्बर से मनाया जा रहा है जो आगामी 10 दिसंबर तक मनाया जायेगा। जगह जगह लोगों को जागृत किया जा रहा है। महिलाएं, पुरुष, एमपी, एमएलए, राजनीतिक पार्टी के नेता और अधिकारी सामूहिक रूप से शपथ भी ले रहे हैं। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने ज़िले के तमाम समाज सेवियों से आग्रह किया है कि गांव गांव में जाकर लोगों को जागरुक करें क्यों कि आए दिनों महिला हिंसा बढ़ रहा है, इसे रोकने में भागीदार बनें। आगे डॉ वर्मा ने कहा महिला हिंसा से जुड़ी शिकायतों के लिए प्रशासनिक स्तर पर जारी किए गए महिला हेल्प लाईन नम्बर 181 पर अवश्य कॉल कर प्रशासन को सहयोग करें। डॉ वर्मा ने यह भी कहा कि कोई भी सरकारी योजना तभी पूर्ण रूपेण सफल होगी जब जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो। सिर्फ सरकारी अधिकारियों के भरोसे कुछ भी नहीं हो सकता, इसके लिए जनता को स्वतः जागरुक होना होगा। सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, विधायक रामचंद्र सदा, ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष, डीडीसी सन्तोष कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग तथा अपर समाहर्ता राशिद अली समेत दर्जनों पुरुष एवं महिला अधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया।