🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। गुरुवार को एक महिला का सड़क पर जेवर और रुपयों से भरा पर्स गिरने के बाद युवक को मिलने के पश्चात उसे पी आर वी पुलिस के सहयोग से उक्त महिला को वापस सौप दिया गया। पर्स मिलते महिला के चेहरे पर रौनक लौट आई।
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को मनीषा देवी पत्नी धर्मेंद्र निषाद निवासी भदिला अव्वल तहसील बरहज जिला देवरिया का क्षेत्र के कपरवार मार्ग पर सरया व चकवा चौराहा पुल के पास पर्स गिरा था जिसमे रुपया कुछ सोने के जेवर , आधार कार्ड, पेन कार्ड,जिसको सुरेंद्र भारती निवासी भभौली व सद्दाम अली रुद्रपुर को मिला काफी देर तक दोनों विचार करते रहे कि इस महिला को कैसे यह पर्स पहुचाया जाय तब दोनों ने तक डायल 112 पर फोन किया और 1463 नम्बर की वाहन उक्त स्थान पर पहुँच गई सारी बात बताई गई हेड कांस्टेबल रामसुंदर यादव , हेड का.देवेंद्र नाथ
पता कर रहे थे कि तब तक पर्स खोजते हुए पहुच गई जिसकी तहकीकात करते हुए हेड कांस्टेबल रामचंद्र यादव द्वारा उक्त महिला को उसका गिरा हुआ पास वापस कर दिया गया।