*इस तरह के आयोजन से निखरती है प्रतिभाए : रबी मोहन*

✍️विनय कुमार गुप्ता

🛑रुद्रपुर देवरिया
शनिवार को नगर के गोलावार्ड मे स्थित महिला उद्योग इंटर कालेज पर एक दिवसीय बाल मेला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक रबी मोहन जायसवाल के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा प्रारंभिक शिक्षा के दौरान छात्रों द्वारा बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी जैसे आयोजन के दौरान अपने प्रतिभा को सभी सामने प्रदर्शित करते है और आगे चलकर वह अपने प्रतिभा मे निखार कर भविष्य के बैज्ञानिक बनते है।

बाल मेला के दौरान बच्चो ने साइंस के वायुदाब, सौर मंडल ग्रह आदि कई प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई थी जिसका प्रबंधक द्वारा अवलोकन किया गया और रिमझिम गौड़ अंशिका, अंकिता द्वारा बनाये गये चंद्रयान प्रोजेक्ट को सराहा। वही होम साइंस की कक्षा 9 10, 12 की छात्राओं माधुरी, संजना, मनीषा, व साजिया नदिया आदि छात्राओं द्वारा कई तरह के अनुष्ठान और व्यंजन तैयार कर उसकी प्रदर्शनी लगाई थी।

साइंस के बच्चों का नाम अंकिता विश्वकर्मा, आशिका विश्वकर्मा, अस्मिता, प्रिया पटेल, अन्नू, शालू एवं अन्य चंद्रयान 3 का मॉडल क्लास 10 की छात्रा रिमझिम द्वारा तैयार किया गया था सभी बच्चों किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय रहाl

इस मौके पर प्रधानाचार्य पूनम निगम, सहायक अध्यापक प्रभारी सरिता निगम, पूनम पूनम जायसवाल ऊषा, लिपिक राजेश चंद्र यादव, गीता यादव एवं अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे।