अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत के
महिलाओं को जागरूक होने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। महिलाए अपने अंदर छिपी क्षमता को पहचाने और आगे बढ़ें।
उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिलभाग्य चिल्ड्रेन एकेडमी के डायरेक्टर संध्या राय ने कही। विशिष्ठ अतिथि उपनिरीक्षक प्रेम नारायण सिंह ने कहा कि लड़कियों को अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता है। महिलाओं के सहयोग के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर पर काल कर पुलिस को सूचित करें तत्काल पुलिस आप की मदद में पहुंचेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य के.एन पाठक ने कहा कि लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी।बेटी बेटा में फर्क न समझें लड़कियों को भी लड़के की तरह शिक्षा दे। उन्होंने कहा कि लड़कियों को सशक्त होनें की आवश्यकता है। इस अवसर पर डा 0अराधना सिंह,आरती माला सिंह, डा0मोहिनी मौर्य,डा0 रुपा सिंह, श्रीमती रचना राव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डा0अनुपम सिंह ने किया जबकि आभार ज्ञापन डा0 शालिनी सिंह ने किया।
इस अवसर पर डा0रागिनी राय,डा 0 प्रताप सिंह, अशोक मिश्र,डा0 ब्रजेश मिश्र, डा0 राजेश्वर मिश्र, डा0 अजय ओझा,मुख्य नियंता योगेंद्र,डा0सरवर अहमद, राजनाथ सिंह,संजीव यादव,डा0 मनीष कुमार, माधव प्रसाद पांडेय, डा0 आशुतोष राय, डा0 धीरेंद्र कुमार, अनिरुद्ध चौरसिया,राणा गौरव सिंह,रितेश शर्मा, विजय वर्मा, संतोष पासवान सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।