*मेले की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिनरात जुटे है एसडीएम रुद्रपुर*

*प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया*

महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों और सुरक्षा के दृष्टिगत बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने, एसडीएम ध्रुब कुमार शुक्ला के साथ पौराणिक श्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि के दिन मंदिर परिसर में भारी भीड़ को देखते हुए मजबूत बैरिकेडिंग की व्यवस्था को भी परखा, तथा दर्शनार्थियों के सुरक्षा सभी विषयों पर मौके पर मौजूद अधिकारियों से चर्चा की और जरूरी निर्देश

भी दिया। बताते चलें कि महाशिवरात्रि के पर्व पर लाखो श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा दुग्धेश्वर नाथ के जलाभिषेक के लिए उमड़ती है। पहले से ही जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर के एसडीएम रुद्रपुर समेत नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने मौके पर पहुंचकर भारी भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही, यातायात व्यवस्था मंदिर के गर्भगृह में दर्शन करने की व्यवस्था पर मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी पंचम लाल से जानकारी ली साथ ही उन्होंने सभी सुरक्षा बलों को मुस्तैद रहते हुए दर्शनार्थियों को हर तरह की सुविधा देने का निर्देश दिया है विकासात्मक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेई समेत नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।