✍️ उमानाथ यादव

🟥रायबरेली – जनपद में शनिवार को सुबह से ही भक्तों ने भगवान भोले शिव शंकर के मंदिरों में भोर सुबह से ही दर्शनार्थियों का मंदिरों में पूजन अर्चन के लिए तांता लगा रहा क्षेत्र के बाबा बहलेश्वर मंदिर ऐ हा र जगमोहन ईश्वर मंदिर चंदापुर कोठी पहलवान वीर बाबा मंदिर फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज चौराहा झारखंड ईश्वर मंदिर रामपुर बरारा आनंदी देवी मंदिर अचलेश्वर मंदिर सोहलेश्वर मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्तों ने बेलपत्र धतूरा फूल माला दूध नारियल धूप अगरबत्ती सहित विभिन्न सामग्री के साथ भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया तथा अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना किया जबकि सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली बाबा बालेश्वर मंदिर ऐ हार मैं महिलाओं एवं पुरुषों व बच्चों का ताता लगा रहा भोर सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिली तथा लालगंज कोतवाली पुलिस को इस भीड़ संभालने के लिए पसीना पसीना होना पड़ा लालगंज कोतवाल शिव शंकर सिंह व उनकी टीम एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज महिपाल पाठक ने भी समय-समय पर मौके का मुआयना किया और मेले की स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखें। तथा वहां

 

पर लगे मेले में महिलाओं पुरुष एवं बच्चों ने मेले का आनंद लिया तथा अपने घरेलू सामग्री की भी खरीदारी किया गया तथा सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ बेर टिकिया बतासा एवं जलेबी की दुकानों में और वितास खाना में भी बहुत अधिक भीड़ देखने को मिली इसी तरह से जिले के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने महा शिवरात्रि के 1 दिन पहले शुक्रवार शुक्रवार एवं शनिवार की भोर सुबह से ही श्रद्धालुओं का जिले के उत्तरवाहिनी गंगा बक्सर रालपुर गेगासो बादशाहपुर मोहद्दीनपुर डलमऊ कल्याण पुर गोकर्ण सहित विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भक्ति के साथ मां पतित पावनी भागीरथी के जल में स्नान किया और मां गंगा से आशीर्वाद लिया तथा अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना किया और वहां पर स्थित मंदिरों का भी जाकर श्रद्धा भक्ति के साथ जलाभिषेक किया और अपने परिवार का आशीर्वाद प्राप्त किया