🔴विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🔻रुद्रपुर देवरिया। जलकल रोड स्थित महाराणा प्रताप हायर सेकेंड्री स्कूल पर सोमवार को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक और भाजपा नेता मोहन उपाध्याय द्वारा महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप सीमाओं की रक्षा करने के लिए जंगल में रहने से भी गुरेज नहीं की और घास की रोटी खा कर के मुगल शासकों का विरोध किया लेकिन उनके आगे घटना नही टेका। अपने फौलादी जज्बे के साथ ही महाराणा प्रताप ने मुगल शासक के आतंक को समाप्त हमेशा हमेशा के लिए समाप्त कर दिया था। आज महाराणा प्रताप के बलिदानों को हमें याद करने की जरूरत है । राणा प्रताप ने देश और सीमाओं की रक्षा के लिए किसी के साथ समझौता नहीं किया। मदन उपाध्याय,
मौके पर नंद लाल यादव, रामनिवास पांडे, श्रीमती सत्यभामा द्विवेदी, अभिमन्यु शर्मा, राजाराम यादव, राम आशीष विश्वकर्मा, उदय चंद यादव सत्या पांडे रुबीना खुशबू मिश्रा एवं रजनी वर्मा, आदि अधयापक गण उपस्थित रहे।