✍️विनय कुमार गुप्ता

🟥रुद्रपुर देवरिया। नगर के जलकल रोड पर स्थित महाराणा प्रताप हायर सेकेंड्री स्कूल पर मंगलवार को महाराणा प्रताप सिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर विद्यालय के अधयापक एवं छात्र छत्राओ ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद किया प्रबंधक व भाजपा नेता मोहन उपाध्याय ने कहा कि महाराणा प्रताप ने देश के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए कभी समझौता नही किया महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाना मंजूर किया लेकिन विदेशी आक्रमणकारियों के आगे घुटना नही टेका। महाराणा प्रताप सिंह के जीवन को आज युवाओं को आत्मसात करने की जरूरत है इस अवसर पर मदन उपाध्याय नंदलाल यादव, कामेश्वर शर्मा, मनोज साहनी, अमरजीत विश्वकर्मा, रजनी वर्मा, नथुनी यादव, पूनम सिंह, प्रतिमा सिंह आदि उपस्थित रहे