🔴प्रयागराज / विविड फाउन्डेशन,भूटानी ग्रुप ऑफ कम्पनी एवं त्रिवेणी सोलर द्वारा दिव्यांग जनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान कर उनके निराश जीवन में आशा की एक किरण जगाने का सार्थक प्रयास किया गया। श्री वैकुण्ठ धाम संस्कृत महाविद्यालय आश्रम सभागार में “ऊंची उड़ान” कार्यक्रम में पूज्य जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य श्री स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज जी ने अपने आशीर्वचन में कृत्रिम अंग प्रदान करने को दिव्यांगों को एक नया जीवन प्रदान करने जैसा बताया। पूज्य स्वामी जी एवं अतिथिगण एवं वरिष्ठ समाजसेवी ‘दुकान जी’ ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया।वेदपाठी छात्रों द्वारा स्वस्तिवाचन कर समारोह को दिव्यता प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता ‘नन्दी’ ने दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान किया। महापौर ने ‘ऊंची उडान’ की सार्थकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में माननीय अतिथि, विधायक डा के पी श्रीवास्तव, पूर्व न्यायाधीश कैप्टेन श्री डी पी एन सिंह, विधायक ई हर्षवर्धन बाजपेयी ने संस्था के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा एवं सराहना की। समारोह की अध्यक्षता श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष इलाहाबाद मण्डल विकास निगम ने किया। डा अनन्त कुमार गुप्त ने अतिथियों, लाभार्थी दिव्यांगजनों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। भूटानी ग्रुप के महाप्रबन्धक जीतेन्द्र जी, त्रिवेणी सोलर के निदेशक पवन जी, जनमीडिया टीवी के निदेशक विकास मिश्र एवं प्रयागराज प्रभारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने अतिथि गण एवं दिव्यांगजन सेवकों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम् तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन कर सम्मानित किया।भूटानी ग्रुप के महाप्रबन्धक जीतेन्द्र कुमार एवं सह प्रबन्धक यश पवार ने कम्पनी द्वारा आगे भी दिव्यांगजनों को सहयोग सहायता हेतु कम्पनी के उद्देश्यों से अवगत कराया। मूंछनर्तक राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अतिथियों का परिचय कराया एवं अभिनन्दन किया। सीमा गुप्ता ‘प्रवक्ता’ एवं कमलेश कुमारी ने महापौर को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार गुप्त ने किया। समारोह में राम नरेश तिवारी ‘पिण्डीवासा’,डा शम्भूनाथ त्रिपाठी,नागेन्द्र सिंह, शुभ्रान्शु पाण्डेय एडवोकेट,डा आर एस मौर्य,डा प्रमोद शुक्ल, अनिरुद्ध ओझा एडवोकेट,डा अवधेश झा,सुधीर द्विवेदी, कैप्टेन वी के मित्तल, दुर्गेश दुबे, सत्यप्रकाश मिश्र, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, सावित्री मिश्रा, सुनीता श्रीवास्तव पार्षद,डा बी के सिंह, राजेश निषाद पार्षद आदि उपस्थित रहे यह जानकारी प्रेस को दुकानजी ने दिया