🟥रिपोर्ट नरेश सैनी

रक्तदाताओं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों और गणमान्य नागरिकों को किया सम्मानित

🛑मथुरा। अखिल भारतीय समता फाऊंडेशन जनपद मथुरा द्वारा कुंज नगर मथुरा में महान दार्शनिक, भारत के सुकरात, आडंबर, अत्याचार के खिलाफ जातिवाद के खिलाफ हमेशा जीवन पर्यंत संघर्ष करने वाले नायकर एरोड वेंकट रामास्वामी पेरियार जी के 144 में जन्मोत्सव पर किसान नेता धनीराम बाबा की अध्यक्षता में भव्य प्रतिभा प्रोत्साहन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंचशील के उच्चारण कर प्रतिज्ञा की और कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख मथुरा श्रीमती प्रेमलता एवं प्रेम सिंह एडवोकेट नगला सीता वाले ने किया।
साथ ही इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में रक्तदाताओं, दौड़ प्रतियोगिता के

 

प्रतिभागियों, सामान्य ज्ञान के प्रतिभागियों एवं नागरिकों का समाज सेवकों का बुजुर्गों का नागरिक सम्मान किया गया।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी ने पेरियार जी के द्वारा समाज सुधार के क्षेत्र में दिए गए योगदान को परिलक्षित करते हुए कहा की इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
इस मौके पर मुख्य वक्ताओं में प्रेम सिंह कर्दम एड भाजपा नेता हरीश सुहाना एवं बद्री प्रसाद एड नेत्रपाल बृजवासी रूपा देवी ने संयुक्त रूप से रामास्वामी पेरियार के विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और बताया की सामाजिक कुरीतियों हो या जातिवाद भेदभाव या भाषा बाद उच्च नीच धार्मिक आतंकवाद के खिलाफ आकर्षित क्रांतिकारी योगदान दिया, वह भारत के सुकरात थे अगर उनके बताएं मार्ग पर चला जाए तो भारत समता मूलक समाज की स्थापना शीघ्र होगी सबको समान अफसर मिलेंगे।

इस मौके पर लोकेश कुमार राही ने वर्तमान हालातो को रेखांकित करते हुए कहां की भारत को नफरत करने वालों से बचने की आवश्यकता है और भारतीय समाज में सद्भाव की परम आवश्यकता है सभी ने मिलजुल कर बहुजन महापुरुषों के बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर रक्तदाताओं में डॉ अरुण कुमार, जितेंद्र सिंह, भानु प्रताप, शिव कुमार,ओमपाल सैनी, संजय कुमार, अभिषेक कुमार,प्रेम सिंह विमल, अशोक सैनी,सच्चिदानंद, नरेंद्र सैनी, हरि सुहाना, महेंद्र, दिनेश पंकज, रवि एडवोकेट, टीकम सिंह, रोहतास टेंट वाले, सुभाष चंद्र पावरलिफ्टर, एडवोकेट अरविंद कुमार, रमेश पाल सिंह मास्टर, रामपाल सिंह, राम अचल मौर्य, गोपाल सैनी, चित्रसेन मौर्य, आकाश बाबू, डा.आरपी सिंह, जितेंद्र सिंह, रवि कुमार एड. ब्रजलाल कामरेड, आदि उपस्थित रहे।