🔴डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। शनिवार को जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनके सभी इंडिकेटर पर प्रगति समीक्षा की। संस्थागत प्रसब, ओपीडी, स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की उपलब्धता, टेली मेडिसिन ,दवा की ससमय अधियाचना आदि बिंदु पर आवश्यक निर्देश दिए गए।आयुष्मान योजना के तहत चिह्नित परिवारों को गोल्डन कार्ड निर्माण कर डोर टू डोर सम्पर्क कर वितरित करने का निर्देश दिया ।इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य के विभिन्न कार्यक्रम को महादलित टोला तक स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से पहुंचाने का निर्देश दिया। इस कैंप में जिला स्तर के सभी चिकित्सा विशेषज्ञ रहेंगे। जिनके द्वारा उन सभी दलित परिवारों की चिकित्सीय जांच की जाएगी तथा जांच के उपरांत आवश्यक दवा उपलब्ध कराया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित पंचायत में संचालित स्वास्थ्य सेवा तथा डॉक्टर, स्वास्थ्य केंद्र में दवा का भंडार, आशा दीदियों द्वारा कुपोषित बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को ससमय आयरन की गोली आदि तथा आशा द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रसव हेतु एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा। महिलाओं,पुरुषों को जनसंख्या नियंत्रण हेतु नसबंदी,ऑपरेशन कराने का सलाह के लिए प्रेरित करने से संबंधित पंजी तैयार कर पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य उप केन्द्र में पंजी को संधारित किया जायेगा।