✍️ कैलाश पांडे की रिपोर्ट

🔴हरैयाबस्ती – प्रधानमंत्री जी के द्वारा स्वछ जल हर घर नल देश में तमाम योजनाओं के तहत ग्रामीणों को स्वच्छ पानी हर परिवार को मिले जिसमे अरबो रुपये की लागत से विभागीय अधिकारियों की उदासीनता एवं कमीशन खोरी के चक्कर मे महत्वपूर्ण योजनाए हो रही है धराशायी जिम्मेदार काट रहे है मलाई ।

आपको बताते चले कि बस्ती जिले के ग्राम पंचायत केशवपुर पेय जल योजना के तहत एक करोड़ से अधिक लागत से बनायी गयी पानी की टंकी पिछले लगभग दो सालों से बनाई जा रही हैं पिछले आठ नौ महीने से काम पूरा भी हो चुका है एक हफ्ते टंकी ट्रायल भी किया गया लोगों के घर तक पानी भी पहुंचा परन्तु ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म की पाइप लाइन डालने के कारण जगह जगह फट जा रहा था इसे ठीक करने के लिए ठेकेदार द्वारा एक हफ्ते खूब प्रयास किया गया सफलता न पाने के कारण ठेकेदार अपने आदमियो को लेकर भाग गया तब से आज तक टँकी को चालू नही किया गया ग्रामीणों को स्वच्छ पानी तो नही मिला पर विभाग के ठेकेदार अनुमानित 50 लाख की लागत से बनायी गयी इंटर लॉकिंग , पिच रोड, खडंजा, को तोड़कर चले गए जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है सड़क तोड़ते समय ठेकेदार और जेई महोदय का कहना था कि कम खत्म होने पर सड़क को ठीक कराने के लिए हमारे एस्टीमेट में है इसे जिसे ठीक करा दिया जायेगा न तो अभी तक ग्रामीणो को स्वच्छ पानी मिला न ही किसी सड़क का मरम्मत कराया गया जब इस मामले को लेकर जेई आरएस यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि काम तो पूरा हो गया है और हमारा ट्रांसफर हो गया है और हमारे द्वारा सभी बिल और जरूरी कागजात मौके के जेई अभिषेक पाण्डेय को दै दिया गया है जब जेई अभिषेक पाण्डेय से फ़ोन पर बात करके जानकारी लेना चाहा तो उनका फोन रिसीव नही हुवा ।

बात सिर्फ केशपुर जल योजना के तहत अकेले का नही है जिले बने नगर पंचायत और नगर पालिका को छोड़ दिया जाए तो लगभग किसी भी गांव में नही दिया जा रहा है सप्लाई करोड़ों की लागत से बनाई गई यह टंकीय मात्र हाथी की दाँत की तरह दिखाने का काम कर रही है और सांसद विधायक सरकार के कामो की उपलब्धिया गिनाने में मस्त है सरकार की कौन कौन सी योजना धरातल पर उतरी कितने योजनाये सही तरीक़े से आम जनता के बीच पहुंच पा रही है कि नही इस बात से इन्हें कुछ भी लेना देना नही है इन्हें वोट कैसे मिले और अबकी बार चुनाव कैसे जीता जाए ये इसी में परेशान है ग्रामीणों का कहना है कि कब तक चलेगा केशवपुर पेय जल की टँकी कब लोगो को मिलेगा स्वच्छ पानी ?