🟠देवरिया

मल्टीलेयर कृषि पर 7 दिवसीय प्रैक्टिकल कृषि कार्यशाला का शुभरम्भ 20 फ़रवरी 2023 को प्राकृतिक जैविक कृषि फॉर्म ग्राम कपूरिया झांसी रोड़ सागर में महिला किसान द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
पहले दिन देश भर से आए किसानों ने सागर फार्म पर हो रही मल्टीलेयर कृषि के अलग अलग मॉडल का अवलोकन किया ।

जिसमें अलग अलग फसले उगाई जा रही है किसानों ने मल्टीलेयर कृषि में पीली हल्दी, सफेद हल्दी, काली हल्दी, अदरक, सेम, कुंदरू,गिलकी,सहजन, पपीता आदि फसलों के कॉम्बिनेशन के सफल प्रयोगों का अवलोकन किया।
किसानों ने जाना मल्टीलेयर कृषि से ना केवल उत्पादन बढ़ाया जा सकता है बल्कि पानी की बचत, खरपतवार का नियंत्रण, कीटो का नियंत्रण वा मौसम के बुरे असर से भी फसल को बचाया जा सकता है, इसके साथ साथ उत्पादन की गुणवत्ता भी बढ़ती है, जिससे बजार में दाम अच्छे मिलते है ।
कार्यशाला में किसान 7 दिन तक मल्टीलेयर मॉडल को प्रैक्टिकल कर सीखेंगे ।
कार्यशाला में मंडला मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र,हरियाणा, तेलंगाना, कर्नाटका, राजस्थान आदि राज्यों के किसान भाई बहन प्रतिभाग कर रहे है। विवेककुमार,धर्मेंद्र,विकास,दुर्जन, फगुन, दौलत,रवि, जतेश, दीपक बसंती, उर्मिला,चमनी,कमला,हेमलता सहित बड़ी संख्या में किसान सीख रहे हैं।
प्रतिभागी किसानों व अतिथियों का स्वागत आकाश चौरसिया, विशेषज्ञ गौ आधारित विषमुक्त प्राकृतिक, व जैविक खेती सागर मध्यप्रदेश ने किया।

🟥रिपोर्ट मृत्युंजय गुप्त, विशारद