🛑मुगेर / बीती रविवार की रात्रि संतमत सत्संग आश्रम नौवागढ़ी में एकदिवसीय बहुत क्षेत्रीय मासिक सत्संग संपन्न हो गया। देर रात्रि चले कार्यक्रम में सत्संग, प्रवचन, भजन, रामायण पाठ, संतवाणी पाठ, आरती गाण एवं भंडारे का आयोजन हुआ। मंच संचालन प्रचार जिला प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया कर रहे थे। प्रवचन के कार्यक्रम कुप्पाघाट आश्रम भागलपुर से पधारे संत गुरु चरण सेवी स्वामी प्रमोद जी महाराज ने कहा कि बड़े भाग्य से मनुष्य शरीर मिलता है। सत्संग का श्रवण करना मानव शरीर में ही संभव है, परंतु जैसे सोने की दुकान में सोना खरीदने के लिए रुपए पैसे की पूंजी चाहिए, इस प्रकार सत्संग सुनने के लिए आध्यात्मिक पूंजी आवश्यक है। सबको सत्संग सुनने में अच्छा नहीं लगता है जिन पर प्रभु की बहुत कृपा होती है उसे सत्संग अच्छा लगता है। सत्संग सबसे बड़ा तीर्थ है। कुमार्ग में लगा मन का सुधार सत्संग में ही संभव होता है। यह मनुष्य शरीर ध्यान साधना करने का घर मोक्ष का द्वार है। अपने सुख के लिए दूसरे को कष्ट पहुंचाना मानवता नहीं। संचालन करते हुए प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने कहा कि अगला मासिक सत्संग 30 सितंबर को जमालपुर के फरीदपुर स्थित सत्संग आश्रम में होगा। मौके पर स्वामी प्रमोद बाबा, गुरुदेव बाबा, दिनेशानंद बाबा, रामफल बाबा, सुधीर बाबा, वासुदेव मंडल, परशुराम चौरसिया, बहुक्षेत्रीय संतमत सत्संग समिति के ऊप प्रचार मंत्री आशीष कुमार अधिवक्ता, चंद्रशेखर मंडल, राजन कुमार चौरसिया, डॉक्टर फेकन मंडल, विजय कुमार गुप्ता, रामचंद्र मंडल, उदय शंकर स्वर्णकार, चंद्रदेव शाह, दिवाकर मंडल, रामावतार पंडित, कुशेश्वर पासवान, दीप नारायण यादव, शिवचरण शाह, योगेंद्र दास, ब्रह्मदेव दास सहित जमालपुर, मुंगेर, बरियारपुर, सुल्तानगंज, खड़गपुर, धरहरा, लखीसराय, पाटम इत्यादि क्षेत्रों से सैकड़ो सत्संगी ने भाग लिया