विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

रुद्रपुर देवरिया। भारी बरसात के बावजूद भी शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराया गया। और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। सर्वप्रथम तहसील कार्यालय पर उप जिलाधिकारी संजीव कुमार उपाधयाय ने ध्वजारोहण किया तथा गोष्ठी के दौरान सभागार में गांधी और शास्त्री जी को याद किया गया। विकासखण्ड कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख श्रीमती उषा पासवान ने झंडारोहण किया इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी कार्तिकेय मिश्रा, प्रमुख प्रतिनिधि रामसुधारे पासवान, मदन मोहन पाठक, आदि कर्मचारी व ग्रामप्रधान निर्वाचित छेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन लालमती शर्मा ने ध्वजारोहण किया इस मौके प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, सभासद लल्लन गुप्ता, उपेंद्र मास्टर, अजय जायसवाल, विजय यादव, सुनील श्रीवास्तव, सौरभ मिश्रा, अंकित त्रिपाठी, सुनील कुमार गुप्ता, विष्णु जायसवाल, जितेंद्र गुप्ता, अरविंद शुक्ला, लिपिक राम विनोद शुक्ला, बृजेश शर्मा, आदि कर्मचारी उपस्थित रहे कोतवाली थाने पर प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण किया साथ ही क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी गांधी जयंती मनाई गई और ध्वजारोहण किया गया।