वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहानवाराणसी: राजातालाब (31/08/2021)मनरेगा मजदूर यूनियन की राजातालाब स्थित आराजी लाईन मनरेगा कार्यालय में खंड स्तरीय बैठक यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर की अध्यक्षता में हुई। इसमें मनरेगा के अंतर्गत काम के आवेदन के लिए 22 सितंबर को आराजी लाईन बीडीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से बीडीओ को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया गया।

वक्ताओं ने बताया कि विगत कई माह पहले खंड विकास कार्यालय पर कई बार काम की मांग किया गया था, जिसके लिए काम की मंजूरी मिलने के बाद काम देने का आश्वासन मिला था लेकिन ब्लाक कर्मियों द्वारा आनाकानी की जा रही है। चूंकि मजदूर मौखिक रूप से काम मांगते है नतीजन लगभग 2 वर्ष से आराजी लाईन ब्लाक के स्थानीय मजदूरों को कोई भी कार्य आजतक नहीं दिया गया है और न ही नए जॉब कार्ड बनाए हैं। इस बावत कई बार यूनियन द्वारा ब्लाक पर मुद्दा उठाया था। मगर किसी मजदूर को आजतक काम नहीं दिया गया। मजदूर मांग करते हैं कि मनरेगा कार्य तुरंत शुरू करवाया जाये और नि:शुल्क नए जॉब कार्ड दिलाये जाये। इस मौके पर पूजा, निशा, मुस्तफ़ा, प्रियंका, रीना, सुदामा, कलावती, रोशन,मीना, चम्पा, केवला, विमला, मीरा, कुमारी, शीला, प्रेमशीला, लालती, शकुंतला, प्रेमा, रोहित, कमल, नेहा, सुशीला, चंदा, दुलारी, सुनीता, सरोजा सहित बड़ी संख्या में मज़दूर शामिल रहे