रविन्द सिंह रायबरेलीरायबरेली / ग्रामीण स्तर पर रोजगार देने वाली महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को इस लिये लाया गया की ग्रामीण स्तर पर सबको रोजगार मिल सके लेकिन कुछ अधिकारी इस योजना को फेल करने में जुटे हैं। मनरेगा के तहत काम ना मिलने से नाराज मनरेगा कर्मियों ने किया हंगामा काट दिया। इन लोगों को कई दिनों से काम देने का आश्वासन दिया जा रहा था। काम न मिलने से गरीब तबके के लोगों का घर का खर्चा उठा पाना बेहद मुश्किल हो गया है। मामला ऊंचाहार तहसील का है।

काम की कमी से नाराज होकर मंगलवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाओं व युवाओं ने बीडीओ ऑफिस पहुंचकर किया हंगामा। इस हंगामे के बीच एक महिला अधिकारी को कॉलर पकड़ कर बाहर निकलने के लिये भी उलझती दिखी। सैकड़ो को संख्या में हाथ मे फरवा व तसला लिये लोग ब्लाक में नारेबाजी करते रहे।