🟥देवरिया,

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल जी के आमंत्रण पर उनके गृह जनपद हरदा मध्यप्रदेश में उनके निवास ग्राम वरंगा पहुँच कर,आकाश चौरसिया ने गौ आधारित, प्राकृतिक, जैविक कृषि व वर्तमान में हो रहे रासायनिक, विष युक्त कृषि पर विस्तार से चर्चा कर, किस पद्धति की खेती किसान व राष्ट्र के लिए उपयुक्त है,और कैसे किसान दीर्घकालिक सुख व समृद्धि हासिल कर सकेगा,चर्चा में गौ आधारित, जैविक प्राकृतिक खेती से ही यह सब उपलब्धि सम्भव है।
श्री कमल पटेल जी ने अपने कृषि फार्म पर इसे शुरू करने की मंशा जाहिर करते हुए,मध्यप्रदेश में प्राकृतिक जैविक कृषि करने की आवश्यकता पर बल दिया,, और कहा कि जल्दी ही योजना बना कर इसे प्रोत्साहन देने का प्रयास किया जाएगा।
आकाश चौरसिया के साथ मनीष शर्मा जी, सुनील शर्मा जी एवं अन्य सहयोगी साथी उपस्थित थे ।