✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🔴बस्ती,बनकटी……आजादी के 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की हर तरफ धूम ही धूम है।आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रहा है। मदरसा अरबिया क़ादरीया रिजबिया वज़हुल उलूम जिभियाँव के छात्र-छात्राओं तिरंगा वितरण किया गया।उसके बाद रामजानकी मार्ग पर तिरंगा झंडा लेकर बच्चों व वलमाओ(शिक्षक)लोगो ने प्रभात फेरी निकालकर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का रिहलसल किया
इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद प्रबंधक ने आजादी की लड़ाई के विषय में बच्चों को बारीकी से बताया और छात्रों को वीर सपूतों की बलिदान की गाथा बताने के साथ ही साथ किस तरह देश की गुलामी से मुक्ति मिली। स्वतंत्रता दिवस का पर्व हमें याद दिलाता है कि कितने बलिदान के बाद देश आजाद हुआ।स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संकल्पों को पूरा करना हम सबका एक लक्ष्य होना चाहिए।
और लोगों ने अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर पर तिरंगा झंडा लगाने की अपील किया गया।
इस अवसर पर मास्टर मेहंदी हसन,हफीज़ अहमद, शमशुल हक, अखलाक अहमद, अकबाल अहमद हाफिज उस्मान सहित तमाम लोग मौजूद रहें।