*

विधुत कटौती का विरोध करना पड़ा महंगा

🛑विनय कुमार गुप्ता

 

रुद्रपुर देवरिया। मदनपुर नगर पंचायत में 🟥विधुत के जर्जर तारों और कटौती की समस्या से जूझ रही जनता की समस्या का विरोध जताना एक सभासद प्रतिनिधि को भारी पड़ गया है। उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता की तहरीर पर मदनपुर पुलिस ने सभासद प्रतिनिधि सहित पांच अज्ञात लोगों पर सरकारी कामो में बाधा पहुचाने और मारपीट करने जैसे गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मामला मंगलवार का है।

 

 

मदनपुर के 33/11 केO वी O विधुत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता सलमान खान ने मदनपुर पुलिस को तहरीर दिया में जिसमे बताया कि बिजली घर पर मंगलवार 19 सितंबर सांय 4.20 पर विभागीय कार्य कर रहा था उसी समय राशिद खान अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ पहुचा और गालियां देना शुरू कर दिया और धमकी देते हुई विद्युत कंट्रोल रूम में घुस गया और वहां उपस्थित कर्मचारियों से भी अभद्रता करने लगा घटना के दौरान कर्मचारियों से हाथापाई भी की और जानमाल की धमकी भी दिया। अवर अभियंता सलमान खान की तहरीर पर मदनपुर पुलिस ने धारा 504, 506, 353, 332 ,147 वार्ड नम्बर 13 की सभासद गौसिया बेगम के प्रतिनिधि व पुत्र राशिद खान व अन्य पांच अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत किया है। राशिद खान ने बताया की 36 घण्टे से बिजली का तार टूटा तो मुहल्ले के लोग अंधेरे में थे कर्मचारी केवल झूठ बोल रहे थे हाइडिल पर जेई से विजली सप्लाई के लिए गया था जिसपर हमारे ऊपर कार्यवाई हुई है।