मथुरा
🔴रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔻मथुरा। केवल एक पृथ्वी – विषय पर इस वर्ष मनाए जा रहे विश्व पर्यावरण दिवस के वैश्व‍िक समारो‍ह का हिस्सा बनते हुए मथुरा रिफाइनरी ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी कटिबद्धता को दोहराया । मथुरा रिफाइनरी नगर स्थित कम्युनिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख आशिस कुमार माइति ने उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ हिंदी में ग्रहण करवाई। यही शपथ अंग्रेजी में कार्यकारी निदेशक (तकनीकी) देबजित गोगोई ने सभी उपस्थित रिफाइनरी कर्मियों व पुरस्कार विजेताओं को दिलाई। कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख आशिस कुमार माइति ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और हमें अपनी आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की आवश्यकता है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एस.एम. वैद्य द्वारा भेजा गया संदेश मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पीटी सोलंकी ने सभी को पढ़ कर सुनाया। निदेशक रिफाइनरी शुक्ला मिस्त्री का संदेश मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं व एच. एस. ई.) अजय कैला ने सभी को पढ़कर सुनाया।

इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के महामंत्री शैलेंद्र शर्मा व इंडियन ऑयल ओफ़ीसर्स एसोसियशन मथुरा रिफाइनरी के सचिव रविन्द्र यादव ने सभी उपस्थितों को पर्यावरण के प्रति अपना स्नेह और प्रेम दर्शाने का आग्रह किया। इस अवसर पर मथुरा रिफायनरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामकिशन, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) पी. के. सिन्हा, वृंदा क्लब की अध्यक्षा लवली माइति और उनकी कार्यकारिणी सदस्य और पुरस्कार विजेता उपस्थित रहे। विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान विशेष पुस्त‍िका का भी विमोचन किया गया, जिसमें रिफाइनरी की पर्यावरण मैत्री तकनीकों, रिफाइनरी व टाउनशिप में मिलने वाले पेड़-पौधे व पक्षियों के बारे में जानकारी है। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं, बच्चों व रिफाइनरी कर्मियों के लिए विभि‍न्न प्रतियोगिताएं जैसे नारा, निबंध, क्व‍िज़, पेंटिंग आदि का आयोजन किया गया था जिसके विजेताओं को कार्यकम के दौरान पुरस्कृत किया गया।