🛑रिपोर्ट नरेश सैनी

टाउनशिप निवासियों को किताबों के प्रति कर रहे है प्रेरित

🟥मथुरा |नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया की मोबाइल लाइब्रेरी 14 शहरों से होते हुए और
जनता के बीच पुस्तकों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के बाद 4 अक्टूबर
को मथुरा रिफाइनरी टाउनशिप पहुंची।इस मोबाइल लाइब्रेरी का मथुरा रिफाइनरी नगर के पुस्तक प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत
किया और इसका उद्घाटन कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख अजय कुमार तिवारी
ने किया। भास्कर हजारिका, सीजीएम (एचआर), के. गोपीनाथ, डीजीएम (एचआर),
रवींद्र यादव, सचिव, ओफिसर्स एसोसिएशन मुकेश शर्मा, अध्यक्ष, मथुरा रिफाइनरी
कर्मचारी संघ और रिफाइनरी के अन्य अधिकारी, नेशनल बुक ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ

 

 

साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएँ भी इस अवसर पर उपस्थित थे।अजय कुमार तिवारी ने नेशनल बुक ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की और सुरेश
कुमार, सिद्धार्थ कुमार व उनके साथियों को शुभकामनाएं दीं जो बस के साथ यात्रा कर
रहे हैं और लोगों को ज्ञान के इस महासागर की ओर आकर्षित कर रहे हैं उल्लेखनीय है कि इस मोबाइल लाइब्रेरी को 4 सितंबर 2023 को हरियाणा के
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और राज्य शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा पंचकुला,
हरियाणा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था । यह मोबाइल पुस्तक प्रदर्शनी
हरियाणा और यूपी के 14 शहरों से गुजरते हुए मथुरा में अपनी यात्रा समाप्त कर रही है।
नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया लोगों को पढ़ने और सीखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य
से मोबाइल लाइब्रेरी संचालित करती है। यह मोबाइल लाइब्रेरी 6 अक्टूबर 2023 तक मथुरा
रिफाइनरी टाउनशिप में शॉपिंग सेंटर मे रहेगी और वैन में उपलब्ध विभिन्न प्रकार की
पुस्तकों से ज्ञान प्राप्त करने के लिए सभी आयु वर्ग के लोगों को आकर्षित करेगी। पाठक
अपनी रुचि की पुस्तकें भी खरीद सकते हैं।