भगवान श्री कृष्ण जी के बाल गोपाल रूप की माखन-मटकी-बंसी की थीम पर आधारित हुआ चौराहे का सौंदर्यीकरण

🛑मथुरा । योगीराज भगवान श्री कृष्ण की जन्म और क्रीड़ास्थली मथुरा में चौराहे का ब्रज संस्कृति के आधार पर बांसुरी और मक्खन मटकी की परिकल्पना करते हुए स्टेट बैंक चौराहे का सुंदरीकरण किया गया । महापौर विनोद कुमार अग्रवाल, जिला अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त नगर निगम अनुनय झा, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के वीसी नगेन्द्र प्रताप , अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, सचिव एमवीडीए राजेश कुमार , सहायक नगर आयुक्त राज कुमार मित्तल भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक राजीव मिश्रा एवं मुख्य प्रबंधक मुख्य शाखा शैलेष तथा एसबीआई बैंक के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया स्टेट बैंक चौराहे का लोकार्पण।
स्टेट बैंक चौराहा पर बाँसुरी व माखन मटकी की मूर्ति की स्थापना की गई। अद्वितीय प्रतिमा/ मूर्ति स्टेट बैंक चौराहे का सांस्कृतिक धरोहर के महत्वपूर्ण हिस्से का प्रतीक है। इस प्रतिमा का निर्माण भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा मथुरा तथा नगर निगम के सहयोग द्वारा किया गया है। प्रतिमा में नगर की सांस्कृतिक धरोहर की महत्वपूर्ण मुद्रा है।