*मतगणना की सभी तैयारियां पूरी एसडीएम ने किया निरीक्षण*

🟥विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟠रुद्रपुर देवरिया। उपनगर के सतासी इंटर मीडिएट कालेज के मतगणना स्थल पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार सुबह 8 बजे से रुद्रपुर नगर पंचायत की पांच टेबल पर तथा नवसृजित मदनपुर नगर पंचायत की मतगणना चार टेबल पर शुरू होगी। पहले सदस्य पद के उम्मीदवारों के मतों की गिनती की जाएगी उसके पश्चात अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की मतगणना शुरू होगी। उप जिलाधिकारी ध्रुव कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि रुद्रपुर और मदनपुर नगर पंचायत के मतदान की गिनती में दो-दो और रिटर्निंग ऑफिसर बनाए गए हैं मतगणना को सुचारू और शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तरह के उपाय किये गए है।
रुद्रपुर एवं मदनपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के आठ- आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े थे जिनके भाग्य का फैसला मतपेटियों से तय होगा। 4 मई को मतदान के बाद कई दिनों तक प्रत्याशियों के हार और जीत के कयास लगाए जा रहे थे तमाम अटकलों और संभावना पर आज विराम लग जाएगा। बताते चलें कि रुद्रपुर नगर पंचायत से भाजपा से श्रीमती सुधा निगम, बहुजन समाज पार्टी से विनीता त्रिपाठी, और समाजवादी पार्टी से नर्वदा देवी के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना जताई जा रही है। वही कांग्रेस से रीता यादव सुभासपा से मनोरमा गुप्ता, एनसीपी से स्नेहलता वर्मा, आप से फेकना देवी के मतगणना के दौरान चौकानेवाले परिणाम से भी इनकार नही किया जा सकता। मदनपुर नगर पंचायत से भाजपा उम्मीदवार किरन सिंह, समाजवादी पार्टी से शाहिना शेख, बहुजन समाज पार्टी से तसनीम खातून, सुभासपा से प्रियंका वर्मा के बीच मुकाबला है। मतगणना को लेकर के प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है।