🟥देवरिया * विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादन हेतु मतदान कार्मिकों को ई०वी०एम० / वी०सी० पैट की हैण्डलिंग / संचालन के संबंध में तकनीकी / सैद्धान्तिक मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण आज पूर्वान्ह 11 बजे से 3 बजे तक विकास भवन के गाँधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। श्रवण कुमार राय, जिला विकास अधिकारी, मनू चौधरी, सहायक अभियन्ता सिचाई खण्ड-2 देवरिया (डी०एल०एम०टी०) डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉस्टर ट्रेनर) शशांक शेखर द्विवेदी, प्रवक्ता रा०पा०, चरियॉय बुजुर्ग देवरिया (डी०एल०एम०टी०) डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉस्टर ट्रेनर एवं द्वारा सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण का आयोजन 2 सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में 18वीं विधानसभा निर्वाचन हेतु सैद्धान्तिक पक्षों पर चर्चा की गयीं और पोलिंग पार्टी का गठन, मतदान अधिकारियों के दायित्व एवं अधिकार, पोलिंग एजेण्ट की नियुक्ति, आदर्श आचार संहिता का पालन तथा मॉक पोल की कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। द्वितीय सत्र में ईवीएम मशीन से सम्बन्ध में VVPAT की आवश्यकता, मशीन के सीलिंग की प्रक्रिया और मशीन के विभिन्न प्रकार के “एरर” ( error) के संबंध में जानकारी दी गयी। सत्र के अन्त में प्रश्न प्रहर भी रखा गया, जिसमें प्रतिभागियों के विभिन्न प्रश्नों की जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण में राकेश मौर्या, सहायक अध्यापक विरेन्द्र कुमार गोड़, सहायक अध्यापक घनश्याम, सहायक अध्यापक विपिन पासवान, सहायक अध्यापक जय प्रकाश, सहायक अध्यापक राम गुप्त, प्रधानाध्यापक राधारमण शाही, सहायक अध्यापक अनुज पाण्डेय, सहायक अध्यापक, नीरज कुमार शर्मा, सहायक अध्यापक एवं उपेन्द्र कुमार सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग तथा जयप्रकाश, कार्यदेशक, राजकीय आई०टी०आई०गौरीबाजार अनुपस्थित पाये गये। इस प्रकार कुल 11 लोग अनुपस्थित पाये गये। 12 जनवरी को पुनः पूर्वान्ह 11 बजे से विकास भवन के गाँधी सभागार में सभी नामित मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण आयोजित की गयी है। अनुपस्थित अध्यापक एवं कार्यदेशक को कठोर चेतावनी दी जाती है। 12 जनवरी को ससमय प्रशिक्षण में भाग लेवें अन्यथा अनुपस्थित मानते हुए उक्त तिथि का वेतन जायेगी। अवरूद्ध करने के साथ-साथ अग्रिम कार्यवाही सम्पादित कर दी।