✍️ जय सिंह सिंह यादव

🔴 रायबरेली / विधानसभा के चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हुए मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह भी देखने को मिला सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी लाइनें देखने को मिली श्री भागीरथी इंटर कॉलेज पर बने सभी 5 बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें देखी गई प्राथमिक विद्यालय सराय लखनी में बने पोलिंग बूथ पर बुजुर्गों के नाम मतदाता सूची से गायब रहे जिसको लेकर मतदाताओं में नाराजगी भी देखने को मिली राम आसरे धीराजा देवीदीन अमित कुमार वोट डालने आए लेकिन उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा वह बहेरिया में कई दर्जन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब रहे बराराबुजुर्ग पोलिंग बूथ पर बीएलओ की लापरवाही के चलते लोग वोट डालने से वंचित रह गए जिसको लेकर नाराजगी भी देखने को मिली कहीं-कहीं पर पोलिंग बूथों पर सन्नाटा भी पसरा रहा प्राथमिक विद्यालय संतपुर में पोलिंग बूथ पर सन्नाटा पसरा रहा है ऊंचाहार विधानसभा में 11 बजे तक 20% एवं सरेनी में 21% मतदान हुआ जबकि 1:00 बजे तक सरेनी में 38% ऊंचाहार में 37% मतदान हुआ 3:00 बजे तक सरेनी में 50% ऊंचाहार में 49% मतदान हुआ

पहली बार मतदान करने आए मतदाताओं में दिखा उत्साह

विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने आए मतदाताओं में उत्साह भी देखने को मिला प्राथमिक विद्यालय मधुकरपुर पोलिंग बूथ पर पहली बार मतदान करने आई आरती, ज्योति व काजल ने बताया कि उनका वोट विकास के नाम पर होगा जो महिलाओं की सुरक्षा करेगा और शिक्षा पर ध्यान देगा वह उनको मतदान करेंगे भागीरथी इंटर कॉलेज बूथ पर मतदान करने आई आराधना ने कहा पहली बार वोट डालने पर खुशी महसूस हो रही है मुझे लोकतंत्र में मतदान करने का मौका मिला है आज मैं बहुत खुश हूं वही आरती का कहना था कि मतदान सभी को करना चाहिए

बनाए गए सेल्फी प्वाइंट

मतदाताओं को रिझाने के लिए पोलिंग बूथों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे जहां पर पहली बार मतदान करने आई युवतियों में उत्साह देखने को मिला युवा मतदाताओं ने सेल्फी प्वाइंट पर भरपूर लुफ्त उठाया

प्रत्याशी लगाते रहे दौड़

पोलिंग बूथों पर पल-पल की जानकारी लेने के लिए और अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सभी प्रत्याशी सुबह 7:00 बजे से ही मतदान केंद्रों पर दौड़ लगाते रहे प्रशासन द्वारा व्यवस्था को लेकर पानी नजर रखी जा रही थी क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह एवं चुनाव पर्यवेक्षक व सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग बूथों पर पैनी नजर रखे हुए थे