🟥अमेठी अलीम खान,

जनपदकी तिलोई विधानसभा के सिंहपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले पोलिंग बूथों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसकी शुरुआत मंगलवार को ब्लॉक के पश्चिमी छोर पर स्थित ग्राम सभा जैतपुर से प्रारंभ की गई, मंगलवार को जैतपुर ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय सकतपुर में नेहरू युवा केन्द्र अमेठी के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु एक गोष्ठी एवं जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया। नेहरू युवा केंद्र अमेठी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सिंहपुर पिन्टू शुक्ल एवं आदर्श कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर एवं सहायक स्वीप प्रभारी बीएसए डॉ अरविंद कुमार पाठक व स्वीप कोऑर्डिनेटर उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र अमेठी डॉ आराधना राज के निर्देश के क्रम में विकास विकासखंड सिंहपुर के अंतर्गत आने वाले कम मतदान प्रतिशत वाले 17 पोलिंग बूथों को चिन्हित कर लिया गया। ऐसे मतदान केंद्रों पर ज्यादा फोकस कर नेहरू युवा केंद्र से सम्बंधित युवा मंडलों के सदस्य गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक एवं रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर आदर्श कुमार, पिन्टू शुक्ल एनवाईवी सिंहपुर, प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ग्राम प्रधान सुनीता, निर्देश पाल, राजेश कुमार, मंजीता सहित दर्जनों की संख्या में मतदाता मौजूद रहे।