🟥संत कबीर नगर / राष्ट्रीय सेवा योजना हीरालाल रामनिवास पीजी कॉलेज खलीलाबाद के द्वारा एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम के रूप में आज दिनांक 1 मार्च 2023 दिन बुद्धवार को सकुशल संपन्न हुआ। शिविर की यात्रा महाविद्यालय के मुख्य गेट से खलीलाबाद शहर के मोती चौक तक संपन्न हुई। शिविर का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी जी द्वारा एनएसएस कार्यकर्ताओं की रैली को हरी झंडी देकर प्रस्थान की अनुमति दी गयी । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री शशिकांत राव जी ने छात्रों के व्यक्तित्व के विकास पर

बल दिया । साथ ही महात्मा गांधी यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के पृष्ठभूमि व उद्देश्य से परिचय कराते हुए एनएसएस के स्थापना एवं महत्त्व पर प्रकाश डाला। एनएसएस की तीसरी इकाई संत कबीर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार मिश्र निष्पक्ष मतदान करने की प्रक्रिया पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यकर्ताओं की एक लंबी कतार दिखी जो निष्पक्ष मतदान हेतु “लालच देकर वोट जो मांगे, भ्रष्टाचार करेगा आगे” तथा “लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार” जैसे अनेक नारों से खलीलाबाद शहर गूंज उठा। मतदाता जागरूकता रैली को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय वर्ष के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओ तथा महाविद्यालय के परिचारक अजीत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।