🔴मिर्जापुर / 30 सितम्बर 2022 को 2650 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2650 वें दिन के क्रम मे मंडलीय विद्यालयीय बालक,बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान रैली स्थल भारतीय इण्टर कॉलेज,परसीपुर,भदोही के परिसर में गुग्गुल के पौध का रोपण रैली संयोजक,प्रधानाचार्य, डॉ. अजय कुमार पांडेय के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने प्रधानाचार्य महोदय को मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा व हड़जोड़ का पौध तथा जनपद क्रीड़ा सचिव,भदोही चन्द्र बली पटेल को इन्सुलिन का पौध भेंट किया।
पौध रोपण के समय शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा,मीरजापुर की मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली खिलाड़ी अनिशा कुमारी,निशा मौर्या, प्रमिला देवी तथा अंतिमा राव साथ मे रही व दीप नारायन सिंह ने सहयोग प्रदान किया।