🛑उमानाथ यादव-रायबरेली– इस बार जनपद में मकर संक्रांति का पर्व यानी खिचड़ी दो दिवसीय होने के कारण लोगों में असमंजस बनी रही जबकि बुजुर्गों लोग द्वारा बताया जाता है कि मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को होता चला रहा था

लेकिन इस बार यह पर्व पंडितो एवं विश्लेषकों के अनुसार सोमवार 15 जनवरी को मनाया जाएगा जो की 15 जनवरी की सुबह 8:30 से लेकर अपराहन के 11:45 तक मनाए जाने की चर्चा लोगों के अंदर है जबकि कुछ लोगों का मानना है

कि मकर संक्रांति खिचड़ी का पर्व 14 जनवरी को होता चला रहा है उसे पर्व को बहुत से लोगों ने रविवार 14 जनवरी को ही मान लिया तो कुछ लोग बताते हैं कि दो दिवसीय त्यौहार होने के कारण रविवार सोमवार दोनों दिन पर को मनाया जाएगा

जनपद की विभिन्न बाजारों में मकर संक्रांति पर्व को लेकर बहुत चहल-पहल देखने को मिली बच्चे बूढ़े एवं महिलाएं सुबह से लेकर देर रात तक जरूरतमंद वस्तुओं की खरीदारी किया तथा बच्चे पतंग उड़ाने को लेकर बहुत उत्साहित देखे गए जो पतंगे ₹1 से लेकर ₹10 तक कागज की बनेगी पतंग की बिक्री की गई जबकि शहरी क्षेत्र में

पॉलिथीन से बनी पतंगे ₹45 तक बेची गई रायबरेली शहर के अलावा लालगंज बछरावां महाराजगंज ऊंचाहार जगतपुर डलमऊ सरेनी गुरबक्श गंज हरचंदपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में पतंग की दुकान पर बड़ी भीड़ देखने को मिली इसी तरह से जनपद के डलमऊ गेगासो खरौली बादशाहपुर गोकना रालपुर निसगर सहित विभिन्न गंगा घाटों पर लोगों ने आज पतित पावनी मां भागीरथी में

आस्था की डुबकी लगाई और डलमऊ के सड़क घाट रानी का शिवाला संकट मोचन घाट सहित 17 घाटों पर श्रद्धालुओं में भर सुबह से दोपहर तक गंगा स्नान घाटों में श्रद्धा भक्ति के साथ स्नान किया और पडे और पुजारी को दान दक्षिणा दिया और वहां

पर स्थित विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजन अर्चन किया जबकि विभिन्न क्षेत्रों में अधिक कोहरा होने के कारण फिर भी श्रद्धालुओं का पतित पावनी मां भागीरथी पर श्रद्धालुओं की आस्था बनी रही