मऊ के जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में जनपद में मतदेय स्थलों के सम्भाजन/सत्यापन किये जाने के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में वर्तमान मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा कराकर जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों को तथा मतदाताओं की सुविधा अनुसार मुख्य गांव बस्ती से अधिक दूरी पर स्थापित मतदेय स्थलों को मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत सुविधाजनक सरकारी भवन में स्थापित करते हुए एवं 1200 या अधिक मतदाताओं वाले मतदये स्थलों को विभाजित कर नया मतदेय स्थल बनाये जाने हैं।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त राजनैतिक दलो से अपील की गयी कि दिनांक 02 सितम्बर 2021 तक अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित आपत्तियां/सुझाओं को दे दें, जिससे कि समय से आपत्तियों का निस्तारण कराया जा सके। उप जिलाधिकारी मधुबन द्वारा बताया गया कि मधुबन में प्रस्तावित सम्भाजन होने वाले बूथों की संख्या 33 तथा समायोजन बूथों की संख्या 32, उप जिलाधिकारी घोसी द्वारा बताया गया कि घोसी में प्रस्तावित सम्भाजन होने वाले बूथों की संख्या 64 तथा समायोजन बूथों की संख्या 28, उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना द्वारा बताया गया कि मुहम्मदाबाद गोहना में प्रस्तावित सम्भाजन होने वाले बूथों की संख्या 54 तथा समायोजन बूथों की संख्या 18, उप जिलाधिकारी सदर द्वारा बताया गया कि सदर में प्रस्तावित सम्भाजन होने वाले बूथों की संख्या 50 तथा 68 बूथों को समायोजन किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी डा0 धनपाल सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी रजनीश सिंह सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।