मऊ / विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान एवं शत प्रतिशत मतदान को बढ़ावा देने के लिए स्वीप के अंतर्गत पिछले विधानसभा चुनाव में सबसे कम वोटर टर्नआउट का मतदान केंद्र चिन्हित कर ग्राम पंचायत अलीनगर में मतदाताओं को अभियान चलाकर उन्हें मत के महत्व को बताया गया एवं मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया, जिसमें ग्राम वासियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। उक्त अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय कुमार गौतम, सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्षिता तिवारी, सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी रजनीश सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।