मऊ / उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं राज्य महिला आयोग के निर्देशन में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को तुरंत न्याय दिलाने के उद्देश्य से राज्य महिला आयोग की सदस्या माननीय श्रीमती अर्चना जी की अध्यक्षता तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुँवर मित्रेश सिंह कुशवाहा के प्रतिनिधित्व में बाल निकेतन स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना , महिलाओ से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं एवं महिलाओं की शिकायतों से संबंधित साक्षरता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में 25-30 पीड़ित महिलाएं उपस्थित हुई। राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा महिला जन सुनवाई की गई तथा शिकायत से संबंधित प्रश्नों को निस्तारित करने हेतु समस्त विभाग के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ के बैनर तथा पम्पलेट आदि के साथ विधिक जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया।
उक्त अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सी0ओ0 सिटी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।