मऊ ज़िले में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन तथा जनपद न्यायाधीश मऊ श्री शंकर लाल के मार्गदर्शन में बुद्धिसागर मिश्र, अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ, सुबोध कुमार अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम, कुबेर लाल एसडीओ रतनपुरा, के0पी0 सिंह कार्यालय सहायक एवं जगदीश कार्यालय सहायक वि0वि0 खंड द्वितीय उपस्थित हुए। बैठक में 11 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बुद्धि सागर मिश्र अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट संख्या-1/नोडल अधिकारी लोक अदालत द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारीगण से अपेक्षा की गई है कि दिनांक 11 सितंबर,2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में विद्युत देयो से संबंधित अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण कराया जाए तथा उन्होंने यह भी अपेक्षा की कि ऐसे मामले को जो काफी समय से लंबित चल रहे हैं तथा इनका निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में आसानी से हो सकता है उनकी सूची पहले से तैयार कर ली जाए तथा राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु नियत तिथि दिनांक 11 सितंबर 2021 को इनका अधिकाधिक निस्तारण कराया जाए, जिससे यह जनपद पूर्व आयोजित हुए राष्ट्रीय लोक अदालत की अपेक्षा इस बार उससे भी अच्छे परिणाम मिल सके।
विविध सेवा प्राधिकरण के सचिव कुँवर मित्रेश सिंह कुशवाहा ने आमजन से अपील की कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने लंबित मामलों का निस्तारण कराकर इसका लाभ उठाएं तथा अनावश्यक भागदौड़ एवं फिजूलखर्ची से बचें। सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित मामलों की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसकी अपील किसी भी न्यायालय में नहीं होती है। इसलिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। ऐसे में राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने लंबित मामलों का निपटारा करा कर अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु आमजन से अपील की गई। इसके साथ ही साथ माननीय अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत बुद्धि सागर मिश्र द्वारा बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारीगण से अपेक्षा की कि विद्युत विभाग से संबंधित जिन भी बकायेदारों के यहां विद्युत देयो से संबंधित मामले लंबित हैं उन बकायदा का नाम पता सहित सही अंकित करते हुए उसकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में अविलंब उपलब्ध करा दी जाएं, जिससे उनका तामिला संबंधित बकायेदारों पर कराया जा सके और लंबित चल रहे विद्युत देयो से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में कराया जा सके।