मऊ / भारतीय एकात्म मानववाद दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 105 वी जयंती को नेहरू युवा केंद्र द्वारा फिट इंडिया मेगा फ्रीडम रन के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर जनपद स्तर का मुख्य कार्यक्रम रामगोपाल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन बड़ागांव में आयोजित हुआ जहां युवा शक्ति को संबोधित करते हुए श्रवण कुमार यादव ने कहा कि भारत का हर रहने वाला और इसके प्रति अपनत्व की भावना रखने वाला मानव समूह में आपस में एक ही है । उनकी जीवनशैली कला साहित्य दर्शन सब भारतीय संस्कृति का अंग है। भारत के राष्ट्रवाद का आधार यही संस्कृति है और इस संस्कृति में निष्ठा रहे तभी भारतवर्ष एकात्म रहेगा। यह एकात्म मानववाद वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत का पोषक है। इस अवसर पर युवाओं की मेगा फ्रीडम रन के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में नरेंद्र तिवारी नीरज कुमार यादव राधा तिवारी संजीव कुमार यादव तेज बहादुर यादव ने किया ।नेहरू युवा केंद्र के एपीके ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि इसी प्रकार के कार्यक्रम दोहरीघाट में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंकिता पांडे फतेहपुर मंडाव में राहुल कुमार रतनपुरा में मनीषा द्वारा कराया जा रहा है। दौड़ में जनपद मऊ के युवा बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं जिसकी जनपद वासियों द्वारा सराहना की जा रही है।