पत्रकारिता जगत में निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकार के रूप में बनाई थी अपनी छवि

मऊ में कई बड़े समाचार पत्र राष्ट्रीय चैनल में काम सहित, तहलका न्यूज़ को कराया था परिचित

3 वर्ष पूर्व कैंसर से हुई थी मृत्यु

🟥मऊ में पत्रकारिता जगत में अपनी अपनी खबरों से धाक जमाने वाले अरुण कुमार सिंह उर्फ भीमा की आज तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। इस बीच उनके कार्य और निर्भीक पत्रकारिता की चर्चा करते हुए मऊ के जिला पंचायत भवन स्थित एक निजी ऑफिस पर गोष्ठी आयोजित कर, उनको और उनके कार्यों को याद किया गया । बता दें कि अरुण कुमार सिंह ने मऊ में दैनिक जागरण सहित कई बड़े समाचार पत्रों में लिखने का कार्य करने के साथ ही राष्ट्रीय चैनलों पर भी अपनी पहचान स्थापित की थी। इस बीच उन्होंने तहलका न्यूज़ के नाम से अपना एक बड़ा चैनल भी खोला , जो वेबसाइट, यूट्यूब और फेसबुक पेज के माध्यम से लोगों में खासी लोकप्रिय है और आज भी लोगों के बीच अपनी खबरों से हमेशा चर्चाओं में बना रहता है । वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण राय ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जीवन के आखिरी चरण में जब वह कैंसर से जूझ रहे थे तब भी वह सड़कों पर अपनी खबरों को बनाने के लिए निकल पड़ते थे , राहुल कुमार सिंह ने भी उनके बारे में अपने अनुभव साझा किए। दूरदर्शन से वरिष्ठ पत्रकार आजाद नोमानी ने बताया कि पत्रकारिता में अरुण सिंह भीमा और उन्होंने एक साथ अपना कैरियर की शुरुआत की थी । राष्ट्रीय सहारा से प्रदीप सिंह ने बताया कि हिंदुस्तान अखबार और दैनिक जागरण में एक साथ कार्य शुरू करने के समय जितने भी झंझावात आएं पर अरुण सिंह ‘भीमा’ ने मुस्कुराते हुए उसको झेला और चुनौतीपूर्ण जीवन जीना पसंद किया। उन्होंने ना ही कभी अपने उसूलों से समझौता किया और ना ही स्वाभिमान से। इस संगोष्ठी में जहां जनपद के कई सारे वरिष्ठ पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी वही उनके निर्भीक छवि को लेकर चर्चा भी की जिसमें मुख्य रुप से, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण राय, राहुल कुमार सिंह आजाद नोमानी , प्रदीप सिंह, अशरफ, दीपक गुप्त, विनय ज्ञान चंद्र, प्रकाश पांडेय, नवरतन शर्मा नागेंद्र कुमार सहित कई सारे पत्रकार उपस्थित रहे।