मऊ / जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल द्वारा जनसुनवाई के समय एक-एक करके लोगो की समस्याओ को सुना जा रहा था कि एक दिव्यांग व्यक्ति जिसका नाम मुमताज अहमद पुत्र स्व0 बलीजान ग्रा0 खैराबाद तहसील मु0बाद गोहना, जनपद मऊ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें अपनी समस्या को बताया कि मै पैर से विकलांग हॅू चल-फिर नही सकता हूॅ, जिससे मुझे कही आने-जाने में विभिन्न प्रकार की समस्या होती इसलिए मुझे ट्राई साईकिल की अत्यन्त आवश्यकता है। ट्राई साईकिल मिलने मै खुद जरूरी कार्याे को कर पाउगां। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल 30 मिनट के अन्दर दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साईकिल उपलब्ध करा दिया गया एवं जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि समाज के असहाय, सुविधाविहीन एवं कमजोर वित्तीय स्थिति वाले दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास एवं उनके लाभ तथा सहायता के लिए शासन द्वारा मिलने वाली सारी सुविधाओ को उनतक पहुचाया जाएगा इसके किसी प्रकार की देरी नही की जाएगी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा दिव्यांगो के लिए जो भी सुविधाए आती है उनतक पहुचाने के लिए जिला प्रशासन सदैव तैयार है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होगी एवं जल्द से जल्द सुविधाओं का लाभ उनको दिया जाएगा।