🟥मऊ / जन समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के द्वारा आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया ।

 

मऊ जनपद में इस अवसर पर मुन्ना दुबे लोकसभा प्रभारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सालय सभागार में किया गया।
लोकसभा प्रभारी मुन्ना दुबे ने बताया कि 13 सितंबर से आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। यह सरकार द्वारा चलाया गया अत्यंत महत्वाकांक्षी अभियान है। अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान, एवं अंगदान शपथ महत्वपूर्ण घटक है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आज अंगदान की शपथ ली गई है उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अंगदान करने का संकल्प लें।
सीएमओ डा नन्द कुमार द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत सभी लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से प्राप्त हो सके यह उद्देश्य रखा गया है उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं तथा अभियान के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके यादव ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य मनाया जाएगा ,आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 ,आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा एवं आयुष्मान ग्राम पंचायत/ आयुष्मान नगरीय वार्ड पांच प्रमुख घटक रखे गए हैं,जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए पी गुप्ता, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएन सिंह, जिला अस्पताल के समस्त चिकित्सक एवम स्टाफ जिला कार्यक्रम प्रबंधक रविन्द्र नाथ, डीसीपीएम, डीईआईसी प्रबंधक, जिला सहायक शोध अधिकारी सुनील सिंह, शहरी एवम ग्रामीण आशा, स्वयं सेवी संगठन के प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित रहे।