🟥मऊ

जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष व भाजपा किसान नेता राकेश सिंह ने कहा कि जिले में सूखे की स्थिति स्पष्ट दिखाई दे रही है किसान अब तक 35% ही धान की रोपाई कर सका है जिन किसानों ने धान रोपा है बिजली ना आने से वह सूख रहा है जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति शेड्यूल के अनुसार नहीं मिल रही है तथा नहरों में पानी भी नहीं है और बारिश भी नहीं हो रही है ऐसी स्थिति में किसान असहाय पड़ा हुआ है। इस समय जिले में सभी अधिकारी मस्त है और किसान त्रस्त है ।किसानों की आवाज को कोई सुनने वाला नहीं है ।किसान खेत में महंगा बीज, महंगी उर्वरक , महंगा जोताई तथा महंगा खरपतवार नाशक दवा और महगा मजदूरी लगा कर के पछता रहा है ।उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस सूखे की स्थिति को देखते हुए किसानों के हित में मऊ जनपद को सूखाग्रस्त घोषित कराने हेतु कार्यवाही करने की मांग की है।