मऊ / विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम कराये जा रहे है। इसीक्रम में बृहद मतदाता जागरूकता अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी अरुण कुमार ने रवाना किया। जनपद मुख्यालय स्थित सोनी धापा इंटर कॉलेज में उपस्थित रैली समूहो एवं अन्य उपस्थित लोगों को जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए बताया कि पूर्व के चुनाव में जनपद में मतदान प्रतिशत कम होने के कारण जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की, साथ ही उनसे संबंधित लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए कहा, उन्होंने विशेष तौर पर युवाओं से अपील की कि वे मतदान में अवश्य भाग ले साथ ही लोगों को भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करें। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में एक सजग नागरिक का कर्तव्य है कि वह चुनावी प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग ले। संबोधन के उपरांत जिलाधिकारी ने वहां लोगों को शपथ दिलाई की ”हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं, कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे, स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रकार से प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी द्वारा वहां पर स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।