-सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर छह हजार लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

⭕मऊः सर्वेश्वरी मुक्तिधाम ढेकुलियाघाट पर आयोजित सावनी महोत्सव में सुबह से लेकर देर रात तक संगीतकारों ने कजरी उत्सव को जीवंत बनाए रखा। काशी सहित विविध क्षेत्रों में गाई जाने वाली कजरी व पारंपरिक गीतों से तमसा तट गुंजायमान होता रहा। बाबा देहलुदास समाधि, हनुमान मंदिर व अघोरेश्वर को चढ़ाने के बाद शाम से आरंभ हुए भंडारा में देर रात तक छह हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन के मुख्य अतिथि डा संजय सिंह ने संगीत साधक विनोद सिंह, खुशबू पांडेय, सोनी सिन्हा, देवानंद देव, बजरंगी सहित आये हुए सभी संगीतकारों एवं सहयोगियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। डा सिंह ने कहा कि तमसा पौराणिक नदी हैं। दुनिया के पहले छंद का प्रस्फुटन और रामायण की रचना इसी तट पर हुई है। इस पावन तट पर सावनी महोत्सव जैसा आयोजन उस परंपरा का प्रवाह है। संगीत और भक्ति की इस आलौकिक परंपरा का सदा संरक्षित किया जाएगा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, डा सुजीत सिंह विजय सिंह, डा सीता राय, संगीता द्विवेदी, डा नम्रता श्रीवास्तव, डा अरविंद श्रीवास्तव, रंजनारानी मिश्रा, अनुभा मिश्रा ने कलाकारों देर तक उत्साहवर्धन किया। शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 323 लोगों के ब्लडप्रेशर व शुगर की जांच की गई। व्यवस्थापक पुरुषार्थ सिंह, संरक्षक रामअवध मौर्य, विनय, धनंजय, शशिकांत, मान सिंह, राजमुनि, रामरुप, राजेश आदि ने तत्पर सहभागिता किया।