मऊ ज़िले में आजादी के 75वें वर्ष पूरा होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नवोदय विद्यालय महुआर कसारा मऊ विद्यालय प्रबंधन द्वारा डाक विभाग के सहयोग से पोस्ट कार्ड पर ” Unsung Heroes of Freedom Struggle” ( स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक ) तथा ” My Vision for India in 2047″ ( 2047 में मेरे सपनों का भारत ) विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 506 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग के तरफ से योगेन्द्र मौर्य प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ एवं अरुण शुक्ला सहायक अधीक्षक मऊ उपस्थित थे। विद्यालय द्वारा 10 अच्छे लिखे गए पोस्टकार्ड को वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। इसके अतिरिक्त भारतीय डाक विभाग इस समय गांव- गांव घर – घर जाकर जन संपर्क के माध्यम से सेविंग बैंक एवं सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का विशेष अभियान चला रहा है। इसी संबंध में आज मऊ प्रधान डाकघर में इस डाकघर के कर्मचारियों एवं ग्रामीण शाखा डाकपालों के साथ मीटिंग की गई तथा सभी को सख्त निर्देश दिया गया कि वे घर घर जाकर खाते खोलें तथा डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का व्यवसाय करें। इस बैठक में लापरवाह कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई गई तथा उन्हें अच्छा कार्य करने की हिदायत दी गई। इस बैठक में अरुण शुक्ला सहाय अधीक्षक, सूरज सोनकर, त्रिभवन एवं श्री पी के सिंह पोस्टमास्टर मऊ आदि उपस्थित थे।